Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Uttarakhand Police Bharti 2024 Online Form: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जाने योग्यता, आयु, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

Uttarakhand Police Bharti 2024: उत्तराखंड पुलिस ने हाल ही में सब इंस्पेक्टर, फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर और प्लाटून कमांडर के 200 से अधिक पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2024 से शुरू होगी और 20 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. अगर आप उत्तराखंड पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक है तो आप अंतिम तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है.

Uttarakhand police bharti

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, फिजिकल टेस्ट, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, उत्तरखंड पुलिस में एस.आई. / फायर ऑफिसर / प्लाटून कमांडर कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

Uttarakhand Police SI, Platoon Commander & Fire Officer Bharti 2024

(Under The Home Department Sub Inspector (Civil Police / Intelligence), Fire Station Second Officer And Platoon Commander, Male (PAC / IRB) Exam- 2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस)
Sub Inspector (Civil Police)
65
उप निरीक्षक (अभिसूचना)
Sub Inspector (Intelligence)
43
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी
Fire Station Second Officer
25
गुल्मनायक पुरुष (पी.ए.सी. / आई.आर.बी.)
Platoon Commander Male (PAC / IRB)
89
ग्रैंड टोटल222

Platoon Commander Male (PAC / IRB) पद के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते है और Sub Inspector (Civil Police / Intelligence) और Fire Station Second Officer के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते है.

Uttarakhand Police SI, Platoon Commander & Fire Officer Bharti 2024 योग्यता

पद का नामयोग्यता
उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस)
Sub Inspector (Civil Police)
किसी भी विषय में ग्रेजुएट (Graduate)
उप निरीक्षक (अभिसूचना)
Sub Inspector (Intelligence)
किसी भी विषय में ग्रेजुएट (Graduate)
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी
Fire Station Second Officer
(i) साइंस में ग्रेजुएट (Graduate)
(ii) न्यूनतम 6 माह का कंप्यूटर एप्लीकेशन सर्टिफिकेट
गुल्मनायक पुरुष (पी.ए.सी. / आई.आर.बी.)
Platoon Commander Male (PAC / IRB)
किसी भी विषय में ग्रेजुएट (Graduate)

Uttarakhand Police SI, Platoon Commander & Fire Officer Bharti 2024 आयु सीमा

  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • नोट:- उत्तराखंड के एस.सी. / एस.टी. / ओ.बी.सी. केटेगरी के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Uttarakhand Police SI, Platoon Commander & Fire Officer Bharti 2024 चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होगा.

Uttarakhand Police SI, Platoon Commander & Fire Officer Bharti 2024 लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

  • लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की होगी.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (1/4 अंक) का भी प्रावधान होगा.
  • Platoon Commander Male (PAC / IRB), Sub Inspector (Civil Police / Intelligence) की परीक्षा का एग्जाम पैटर्न:-
प्रश्न पत्रविषय, प्रश्नों की संख्या और अधिकतम अंकअधिकतम अंकसमय
प्रथम प्रश्न पत्र(i) सामान्य हिंदी (हाईस्कूल स्तर) – 100 प्रश्न
(ii) सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परिक्षण – 50 प्रश्न
150 अंक2 घंटे
द्वितीय प्रश्न पत्र(i) सामान्य जागरूकता – 75 प्रश्न
(ii) गणितीय क्षमता (हाईस्कूल स्तर) – 75 प्रश्न
150 अंक3 घंटे
  • Fire Station Second Officer की परीक्षा का एग्जाम पैटर्न:-
प्रश्न पत्रविषय और प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
सामान्य विज्ञान एवं गणितीय अभियोग्यता(i) भौतिक विज्ञान – 35 प्रश्न
(ii) रसायन विज्ञान – 35 प्रश्न
(iiI) जीव विज्ञान / गणित – 30 प्रश्न
100 अंक2 घंटे
सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें

Uttarakhand Police SI, Platoon Commander & Fire Officer Bharti 2024 फिजिकल टेस्ट

  • हाइट:-
श्रेणीपुरुषमहिला
जनरल / एस.सी. / ओ.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस. 167.70 से.मी.152 से.मी.
एस.टी160 से.मी.147 से.मी.
पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थी162 से.मी.147 से.मी.
  • सीना (केवल पुरुष अभ्यर्थी के लिए):-
श्रेणीपुरुष
जनरल / एस.सी. / ओ.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस. 78.8 – 83.8 से.मी.
एस.टी76.5 – 81.5 से.मी.
पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थी76.5 – 81.5 से.मी.

नोट – महिला अभ्यर्थियों के सीने की माप नहीं ली जाएगी. महिला अभ्यर्थी का वजन न्यूनतम 45 कि.ग्रा. होना चाहिए.

आइटमपुरुषमहिला
क्रिकेट बॉल थ्रो50 मीटर20 मीटर
लंबी कूद13 फीट8 फीट
चिनिंग अप (केवल पुरुषो के लिए)5 बार
दौड़ व चाल5 कि.मी. (30 मिनट में)200 मीटर (40 सेकंड में)
दंड – बैठक (केवल पुरुषो के लिए)(i) 2 मिनट 30 सेकंड में 40 दंड
(ii) 60 सेकंड में 50 बैठक
स्किपिंग (केवल महिलाओ के लिए)1 मिनट में 60 बार
शटल रेस (25×4 मीटर) (केवल महिलाओ के लिए)29 सेकंड में

Uttarakhand Police SI, Platoon Commander & Fire Officer Bharti 2024 सैलरी

चयनित अभ्यर्थी की शुरूआती बेसिक सैलरी ₹44900 प्रतिमाह होगी. बेसिक सैलरी के अलावा हर माह विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे जैसे महंगाई भत्ता (डीए), चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता, मकान किराया भत्ता और लीव इनकैशमेंट अलाउंस आदि. धीरे-धीरे यह सैलरी बढ़ते-बढ़ते 1.5 लाख के करीब हो जाएगी.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित (GEN) / ई.डब्ल्यू.एस (EWS)0
अन्य पिछड़ा वर्ग (O.B.C)0
अनुसूचित जाति (S.C)0
अनुसूचित जनजाति (S.T)0

सभी केटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है.

Uttarakhand Police Bharti 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू31 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि20 फरवरी 2024
फिजिकल टेस्ट / लिखित परीक्षा की तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े  👇

NPCIL Diploma Engineer & Science Graduate Recruitment 2024
NDA Various Post Pune Recruitment 2024 Online Form
Uttarakhand High Court Various Post Recruitment 2024
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले Uttarakhand Police Bharti 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number / E-mail ID पर भेजी जा सकती है + आयोग की वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Uttarakhand Police SI, Platoon Commander & Fire Officer Bharti 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएलिंक 1 | लिंक 2
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment