JSSC Jharkhand Pharmacist, Nurse, Lab Technician & X-ray Technician Vacancy 2024 Online Form: जाने योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

JSSC Jharkhand Pharmacist, Nurse, Lab Technician & X-ray Technician Vacancy 2024: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हाल ही में मेडिकल डिपार्टमेंट में समूह ग के विभिन्न पद फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन और नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू चुकी है और आवेदन ऑनलाइन होंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि तक या उससे पहले आवेदन फॉर्म जमा कर दें. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

JSSC Jharkhand Pharmacist, Nurse, Lab Technician & X-ray Technician Vacancy

आवेदन करने से पहले इस रिक्रूटमेंट से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस, चयन प्रक्रिया, सैलरी, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क पर एक नज़र ज़रूर डाले.

JSSC Jharkhand Pharmacist, Nurse, Lab Technician & X-ray Technician Vacancy 2024

(Advt. No. – JPMCCE 2023)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरेगुलर वैकेंसीबैकलॉग वैकेंसी
फार्मासिस्ट
Pharmacist
56025
प्रयोगशाला प्रावैधिक
Lab Technician
63622
एक्स-रे तकनीशियन
X-ray Technician
116
परिचारिका
Nurse Grade-A
1173
टोटल248547

योग्यता

पद का नामयोग्यता
फार्मासिस्ट
Pharmacist
(i) 10वीं पास / 10+2 पास
(ii) डी.फार्मा. / बी.फार्मा.
(iii) राज्य फार्मेसी काउंसिल, झारखण्ड में रजिस्टर्ड
प्रयोगशाला प्रावैधिक
Lab Technician
(i) 10वीं पास / 10+2 पास
(ii) लैब टेक्निशियन कोर्स
(iii) राज्य पैरामेडिकल काउंसिल, झारखण्ड में रजिस्टर्ड
एक्स-रे तकनीशियन
X-ray Technician
(i) 12वीं पास (साइंस)
(ii) एक्स -रे टेक्निशियन कोर्स
(iii) राज्य पैरामेडिकल काउंसिल, झारखण्ड में रजिस्टर्ड
परिचारिका
Nurse
(i) 12वीं पास (साइंस)
(ii) 3 वर्ष 6 माह का जी.एन.एम. सर्टिफिकेट
(iii) नर्सिंग काउंसिल, झारखण्ड में रजिस्टर्ड

आयु सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:-
    • जनरल एवं ई.डब्ल्यू.एस. – 35 वर्ष
    • ई.बी.सी. एवं बी.सी. – 37 वर्ष
    • महिला [जनरल / ई.डब्ल्यू.एस. / ई.बी.सी. / बी.सी. ] – 38 वर्ष
    • एस.सी. / एस.टी. (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष
  • न्यूनतम उम्र की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी
  • अधिकतम उम्र की गणना 1 अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी.

JSSC Jharkhand Pharmacist, Nurse, Lab Technician & X-ray Technician Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी.

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

  • आयोग द्वारा परीक्षा ओ.एम.आर. / कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी.
  • परीक्षा एक चरण में ली जाएगी.
  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी.
  • परीक्षा में पदों के अनुसार (फार्मेसी / एस-रे प्रावैधिक / प्रयोगशाला प्रावैधिक / नर्सिंग से सम्बंधित) 50 प्रश्न पूछें जाएंगे.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा यानी गलत उत्तर के लिए कोई अंक की कटौती नहीं की जाएगी.
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल / ई.डब्ल्यू.एस. को न्यूनतम 40% अंक, एस.सी. / एस.टी. / महिला को न्यूनतम 32% अंक, ई.बी.सी. को 34% अंक, बी.सी. को 36.5% अंक और आदिम जनजाति को 30% अंक लाने होंगे.
सिलेबस PDFडाउनलोड लिंक
लिखित परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर देय अंक

टेक्निकल क्वालिफिकेशन में प्राप्त अंक देय अंक
60% या इससे ऊपर10 अंक मिलेगे
60% से कम तथा 45% तक7 अंक मिलेगे
45% से कम5 अंक मिलेगे
10वीं / मेट्रिक में प्राप्त अंक देय अंक
60% या इससे ऊपर20 अंक मिलेगे
60% से कम तथा 45% तक15 अंक मिलेगे
45% से कम5 अंक मिलेगे
इंटरमीडिएट (10+2) में प्राप्त अंक देय अंक
60% या इससे ऊपर20 अंक मिलेगे
60% से कम तथा 45% तक15 अंक मिलेगे
45% से कम5 अंक मिलेगे

झारखण्ड राज्य के सरकारी अस्पतालों में संविदा कार्य अनुभव के लिए देय अंक – अधिकतम 50 अंक

सैलरी

  • फार्मेसी / एक्स-रे टेक्निशियन / लैब टेक्निशियन के पद पर चयनित उम्मीदवार का बेसिक-पे ₹29,200 – ₹92,300 प्रतिमाह होगा. बेसिक-पे के अलावा उम्मीदवार को हर माह विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता, होम रेंट अलाउंस, यात्रा भत्ता, मेडिकल फैसिलिटी आदि.
  • नर्सिंग के पद पर चयनित उम्मीदवार का बेसिक-पे ₹44,900 – ₹1,42,400 प्रतिमाह होगा. बेसिक-पे के अलावा उम्मीदवार को हर माह विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता, होम रेंट अलाउंस, यात्रा भत्ता, मेडिकल फैसिलिटी आदि.

आवेदन / परीक्षा शुल्क

  • परीक्षा / आवेदन शुल्क ₹100 है.
  • परीक्षा / आवेदन शुल्क में छूट:- झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC) के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹50 है.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Cards (RuPay / Visa / Master Card / Maestro), Credit Card / Net Banking / UPI / C.S.C Center के माध्यम से कर सकते हैं.
  • परीक्षा शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा.

JSSC Jharkhand Pharmacist, Nurse, Lab Technician & X-ray Technician Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू23 जनवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथी22 फरवरी 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि26 फरवरी 2024
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने तथा आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि28 फरवरी 2024
आवेदन में संशोधन (Correction) करने की तिथि1 मार्च 2024 से 3 मार्च 2024 तक

1 मार्च 2024 से 3 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी तरह की गलती को सुधारा जा सकता है. इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि पहली बार आवेदन करते समय अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर बिल्कुल सही दर्ज करें क्योंकि आवेदन में संशोधन के वक्त इन प्रविष्टियो में संशोधन नहीं किया जा सकेगा.

ये भी पढ़े 👇

DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
NDA Pune Various Post Recruitment 2024 Online Form
Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 Online Form
JSSC Jharkhand Constable Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • सिग्नेचर इमेज
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ आदि

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले JSSC Jharkhand Pharmacist, Nurse, Lab Technician & X-ray Technician Vacancy 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • आवेदन करने से पहले अपने फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपने पास रखें.
  • सभी प्रमाण पत्र को ध्यानपूर्वक देख लें कि इन सभी में आपका का नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण सही हो.
  • आवेदक अपने नाम की स्पेलिंग और जन्मतिथि वही लिखे जो 10वीं / मेट्रिक के सर्टिफिकेट में अंकित है.
  • अधूरे / अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ही भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

JSSC Jharkhand Pharmacist, Nurse, Lab Technician & X-ray Technician Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंरेगुलर वैकेंसी | बैकलॉग वैकेंसी
ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिएक्लिक करें
होम पर विजिट करने के लिएक्लिक करें

आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2024 है. उम्मीदवार दिए गए उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Leave a Comment