Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy 2024 Online Form: योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

इस साल Rajasthan High Court जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती करने जा रहा है. जी हां, अभी हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने Junior Personal Assistant (JPA) के रिक्त पदों पर भर्ती से सम्बंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी 2024 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च 2024 है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि तक या उससे पहले Junior Personal Assistant Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है.

बता दें कि जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद पर चयनित अभ्यर्थी को शुरुआत में बतौर 2 वर्ष की अवधि तक 23,700 रूपये प्रतिमाह वेतन पर प्रशिक्षणार्थी (Probationer Trainee) के रूप में रखा जाएगा. 2 वर्ष की ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात अभ्यर्थी को नियम अनुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-8 के अनुसार बेसिक-पे ₹33,800 – ₹1,06,700 प्रतिमाह देय होगा. बेसिक-पे के अलावा अभ्यर्थी को विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे जैसे महंगाई भत्ता, होम रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि.

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy

आवेदन करने से पहले Rajasthan High Court Junior Perosnal Assistant Recruitment 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, राजस्थान हाई कोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy 2024

(Advt. No. Junior Personal Assistant Hindi 2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामकेटेगरी-वाइज़ रिक्त पदों की संख्या
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (हिंदी)
Junior Personal Assistant (Hindi)
जनरल – 13
ओबीसी – 6
एससी – 3
एसटी – 4
ईडब्ल्यूएस – 3
एमबीसी – 1
ग्रैंड टोटल30

*Category – जनरल (General), ओबीसी (OBC), एससी (SC), एसटी (ST), ईडब्ल्यूएस (EWS), एमबीसी (MBC)

एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Eligibility)

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट (Graduate) होना चाहिए.
  • कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए.

आयु सीमा (Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Age Limit)

Rajasthan High Court Junior Perosnal Assistant Vacancy 2024 के लिए न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु इस प्रकार है :-

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट –
    • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और महिला उम्मीदवारों को नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • विधवा और तलाकशुदा महिला के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट
  • कंप्यूटर टेस्ट (स्पीड & एफिशिएंसी टेस्ट)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

Hindi Shorthand Test Pattern

PaperDurationDictation Speed
Dictation of passage of Hindi Shorthand Test8 minutes 70 w.p.m
Transcription and Typing of dictated passage in Hindi on computer70 minutes
  • हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट 100 अंको का होगा.
  • हिंदी शॉर्टहैंड स्पीड 70 w.p.m निर्धारित की गई है.
  • हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट 8 मिनट का होगा और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट 70 मिनट का होगा.

Computer Test (Speed & Efficiency Test) Pattern

PaperDurationMarksMinimum Qualifying Marks for SC / ST, PwD & Ex – ServicemenMinimum Qualifying Marks for all others
Speed Test10 minutes 502022.5
Efficiency Test10 minutes502022.5
  • Speed Test और Efficiency Test 10-10 मिनट के होंगे.
  • दोनों टेस्ट 50 – 50 नंबर के होंगे.
  • एससी / एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन को क्वालीफाइंग होने के लिए 20 – 20 अंक लाने होंगे और अन्य केटेगरी के अभ्यर्थी को 22.5 – 22.5 अंक लाने होंगे.

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी (क्रीमीलेयर श्रेणी) / एमबीसी (क्रीमीलेयर श्रेणी) / अन्य राज्य के आवेदक₹750
ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / एमबीसी (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / ईडब्ल्यूएस₹600
एससी / एसटी / दिव्यांग ₹450

*Category – जनरल (General), ओबीसी (OBC), एससी (SC), एसटी (ST), ईडब्ल्यूएस (EWS), एमबीसी (MBC)

आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Cards (RuPay / Visa / Master Card / Maestro), Credit Card / Net Banking / UPI / E-Mitra / C.S.C Center के माध्यम से कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू9 फरवरी 2024 (दोपहर 01:00 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि9 मार्च 2024 (शाम 05:00 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि10 मार्च 2024 (शाम 05:00 बजे तक)
परीक्षा तिथिपरीक्षा जयपुर में 15 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 के मध्य आयोजित किये जाने की संभावना है.

ये भी पढ़े 👇

Rajasthan High Court System Assistant Recruitment 2024 Online Form
RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024 Online Form
Rajasthan Archivist Recruitment 2024 Online Form
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2024 Online Form
Rajasthan Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • आवेदक जिस श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र हैं. वह उसी श्रेणी में ही आवेदन करें.
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे

हेल्पलाइन नंबर

आवेदन व परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0291-2888100 एवं 28881001 (Office Time) पर संपर्क करें.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment