Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RSMSSB Supervisor Recruitment 2024: सुपरवाइजर के पद पर निकली भर्ती, जाने योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने हाल ही में महिला अधिकारिता विभाग (Women Empowerment Department) के लिए सुपरवाइजर (Supervisor) के पदों पर भर्ती निकली है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और आवेदन भी 15 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो चुके है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस आर्टिकल के अंत में मौजूद लिंक पर क्लिक करके Supervisor Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

RSMSSB Supervisor Recruitment

आवेदन करने से पहले RSMSSB Supervisor Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, उम्र सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले.

RSMSSB Supervisor (Women Empowerment) Recruitment 2024

[Direct Recruitment Of Supervisor (women empowerment) Exam 2024]

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता)
Supervisor (Women Empowerment)
176
  • 75% पद महिलाओ के लिए रिज़र्व है और 25% पद सामान्य है.

योग्यता (RSMSSB Supervisor Eligibility)

  • किसी भी विषय में डिग्री
    • अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते है.

आयु सीमा (RSMSSB Supervisor Age Limit)

  • न्यूनतम आयु – 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो.
  • अधिकतम आयु – 1 जनवरी 2025 को 40 वर्ष का नहीं हुआ हो.
  • अधिकतम आयु में छूट- रिज़र्व केटेगरी को अधिकतम उम्र में नियमानुसार क छूट दी जाएगी.
    • सामान्य वर्ग की महिला को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • एस.सी, एस.टी, ओ.बी.सी, एम.बी.सी और ई.डब्ल्यू.एस केटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • एस.सी, एस.टी, ओ.बी.सी, एम.बी.सी और ई.डब्ल्यू.एस केटेगरी के महिला अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

RSMSSB Supervisor Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

कैंडिडेट को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) / टेबलेट आधारित परीक्षा (TBT) / ऑफलाइन (ओ.एम.आर.) आधारित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

सिलेबस (RSMSSB Supervisor Syllabus)

  • परीक्षा बहुविकल्पीय (Objective) होगी.
  • कुल प्रश्न 150 होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा.
  • परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जायेगा.
  • प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प होंगे A, B, C, D, E
  • प्रत्येक प्रश्न के विकल्पों मे से केवल एक विकल्प को भरना आवश्यक होगा.
  • यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न को हल नहीं कर पाता है तो उसे पांचवा विकल्प E को गोला गहरा करना होगा. यदि विकल्पों में से किसी को भी गहरा नहीं किया जाता है तो ऐसे प्रत्येक प्रश्न के 1/3 अंक काटे जाएंगे.
  • परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछें जाएंगे:-
SubjectQuestionsMarks
Rajasthan, Indian and World History with special emphasis on Indian National Movement1530
History, Art, Culture, Literature, Tradition, and Heritage of Rajasthan2550
Indian Polity and Indian Economics with special emphasis on Rajasthan2040
Use of computers and information technology1530
Geography of Rajasthan, India and World2040
General Science2040
Logical reasoning, mental ability, and basic numeracy.1530
Language ability test: Hindi, English2040
Total150300
सिलेबसPDf डाउनलोड लिंक
सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें

सैलरी (RSMSSB Supervisor Salary)

विभिन्न न्यूज़ वेबसाइटो के मुताबिक चयनित उम्मीदवार की शुरूआती सैलरी ₹33,800+भत्ता प्रतिमाह से होगी. समय के साथ-साथ सैलरी बढ़ते-बढ़ते ₹1,06,700+भत्ता प्रतिमाह हो जाएगी. बेसिक सैलरी के साथ हर महीने मिलने वाले भत्तो में महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, होम रेंट अलाउंस व अन्य भत्ते आदि शामिल होंगे.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / बी.सी. (क्रीमीलेयर) / एम.बी.सी. (क्रीमीलेयर)₹600
बी.सी. (नॉन क्रीमीलेयर) / एम.बी.सी (नॉन क्रीमीलेयर) / ई.डब्ल्यू.एस.₹400
एस.सी. / एस.टी,₹400
दिव्यांग₹400

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

RSMSSB Supervisor Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू15 फरवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि15 मार्च 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े  👇

JPSC CDPO Vacancy 2024 Online Form
ISRO Various Post Recruitment 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
RSMSSB Clerk/Junior Assistant Recruitment 2024 Online Form
RPSC Programmer Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

RSMSSB Supervisor Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
Rajasthan से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment