Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UKPSC DSP Telecom Recruitment 2024: योग्यता, आयु, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने डीएसपी (पुलिस टेलिकॉम) के पदों पर भर्ती करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन शुरू हो चुके है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार DSP Telecom Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते है.

UKPSC DSP Telecom Recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

UKPSC DSP Telecom Recruitment 2024

[Advt. No. A-1 / DR / (DSP-PT) / S-1 / 2024]

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
पुलिस उपाधीक्षक (पुलिसे दूरसंचार)
DSP (Police Telecom)
4

योग्यता (UKPSC DSP Telecom Eligibility)

इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री / बी.ई. / बी.टेक. या इलेक्ट्रॉनिक्स में भौतिक विषय के साथ मास्टर की डिग्री या वायरलेस कम्युनिकेशन में भौतिक विषय के साथ मास्टर की डिग्री

  • हाइट:-
वर्गपुरुष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
सामान्य / जनरल / ओ.बी.सी. / एस.सी.167.7 से.मी.152 से.मी.
एस.टी.160 से.मी.147 से.मी.
पर्वतीय क्षेत्र162 से.मी.147 से.मी.

सीना:-

वर्गपुरुष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
सामान्य / जनरल / ओ.बी.सी. / एस.सी.78.8 – 83.8 से.मी.
एस.टी.76.5 – 81.5 से.मी.
पर्वतीय क्षेत्र76.5 – 81.5 से.मी.
महिला अभ्यर्थियों के सीने की माप नहीं ली जाएगी. लेकिन महिलाओ का वजन कम-से-कम 45 किलोग्राम होना चाहिए.

आयु सीमा (UKPSC DSP Telecom Age Limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
  • आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी.
  • नोट:- उत्तराखंड के एस.सी. / एस.टी. / ओ.बी.सी. केटेगरी के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

UKPSC DSP Telecom Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी को चयन के लिए निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-
    • परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type Paper)
    • इंटरव्यू
    • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
    • मेडिकल

परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (UKPSC DSP Telecom Syllabus)

लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार):-

प्रश्न पत्रविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
प्रथम प्रश्न पत्रसामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन1001002 घंटे
द्वितीय प्रश्न पत्रइलेक्ट्रॉनिक्स और संचार अभियांत्रिक1503003 घंटे
कुल अंक400

इंटरव्यू:-

  • इंटरव्यू 50 अंको का होगा.
  • लिखित (मुख्य) परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) होगी.
  • प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन विषयों से सम्बंधित सवाल पूछें जाएंगे.
  • द्वितीय प्रश्नपत्र इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाएंगे.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिया जायेगा.
सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें

सैलरी (UKPSC DSP Telecom Salary)

बेसिक सैलरी की शुरुआत ₹56,100 प्रतिमाह से होगी. बेसिक सैलरी के अलावा हर माह विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता (डीए), यात्रा भत्ता और लीव इनकैशमेंट अलाउंस आदि और विभिन्न प्रकार की सुविधा भी मेडिकल सुविधा, आवासीय सुविधा, ट्रांसपोर्ट सुविधा आदि.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित (GEN) / ई.डब्ल्यू.एस (EWS)₹172.30
अन्य पिछड़ा वर्ग (O.B.C)₹172.30
अनुसूचित जाति (S.C)₹82.30
अनुसूचित जनजाति (S.T)₹82.30

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Master Card / Visa Card / RuPay Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से किया जा सकता है.

UKPSC DSP Telecom Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू9 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि29 फरवरी 2024
परीक्षा की तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े  👇

UKMSSB Female Health Worker Recruitment 2024 Online Form
Uttarakhand Police Bharti 2024 Online Form
Uttarakhand High Court Various Post Recruitment 2024
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले Uttarakhand DSP Telecom Recruitment 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number / E-mail ID पर भेजी जा सकती है + आयोग की वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

UKPSC DSP Telecom Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करें 👉लिंक 1 | लिंक 2
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
UKPSC से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
Uttarakhand से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment