Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Supreme Court Of India Recruitment 2024: लॉ क्लर्क के पद पर निकली भर्ती, जाने योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

Supreme Court Of India Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में Short-Term Contractual Assignment के आधार पर लॉ क्लर्क-कम -रिसर्च एसोसिएट्स के रिक्त 90 पदों पर भर्ती करने के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. उम्मीदवार का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. आप अंतिम तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है.

Supreme Court Of India Recruitment

आवेदन करने से पहले इस Supreme Court Of India Law Clerk-cum-Research Associates Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे वाइज़ वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया में लॉ क्लर्क कैसे बने? का जवाब भी मिले जायेगा.

Supreme Court Of India Law Clerk-cum-Research Associates Recruitment 2024

(Advt. No. Engagement of Law Clerk-cum-Research Associates on short-term contractual basis Session 2024-2025)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
लॉ क्लर्क – कम – रिसर्च एसोसिएट्स
Law Clerk – cum – Research Associates
90

योग्यता (Supreme Court Of India Law Clerk-cum-Research Associates Eligibility)

  • एल.एल.बी. डिग्री / 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स

आयु सीमा (Supreme Court Of India Law Clerk-cum-Research Associates Age Limit)

  • न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  • अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आयु की गणना 15 फरवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.

Supreme Court Of India Law Clerk-cum-Research Associates Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-

  • Part I- Multiple Choice Questions, testing the candidates’ ability to understand and apply the law, and comprehension skills
  • Part II- Subjective Written Examination, covering writing and analytical skills
  • Part III- Interview

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (Supreme Court Of India Law Clerk-cum-Research Exam Pattern & Syllabus)

सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
Part 1 और Part 2 परीक्षा का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें

सैलरी (Supreme Court Of India Law Clerk-cum-Research Associates Salary)

लॉ क्लर्क-कम -रिसर्च एसोसिएट्स (Law Clerk-cum-Research Associates) के पद पर चयनित उम्मीदवार की सैलरी की शुरुआत ₹80,000 प्रतिमाह से होगी. अगर असाइनमेंट 12 माह के बाद आगे बढाया जाता है तो, सैलरी ₹80,000 से बढ़कर ₹90,000 प्रतिमाह मिलेगी.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस.500 रूपये
एस.सी. / एस.टी.500 रूपये

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ Debit Card / Credit Card / Internet Banking के माध्यम से किया जायेगा.

Supreme Court Of India Law Clerk-cum-Research Associates Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू25 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि15 फरवरी 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से एक हफ्ते पहले
परीक्षा तिथि10 मार्च 2024
आंसर-की जारी होने की तिथि11 मार्च 2024

ये भी पढ़े 👇

Uttarakhand High Court Recruitment 2024 Online Form
Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy 2024 Online Form
UP HJS Online Form 2024
Rajasthan High Court System Assistant Recruitment 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें और English में ही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Supreme Court Of India Law Clerk-cum-Research Associates Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंलिंक 1 | लिंक 2
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment