Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

HPPSC Junior Office Assistant Recruitment 2024 Online Form: योग्यता, आयु, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (एकाउंट्स) के पदों पर भर्ती करने के लिए भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किये है. जो उम्मीदवार बी.कॉम. पास है केवल वही इन पदों के लिए आवेदन सकते है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च 2024 तक Junior Office Assistant Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते है. हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है.

HPPSC Junior Office Assistant Recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

HPPSC Junior Office Assistant Recruitment 2024

[Advt. No. 2 / 2 – 2024]

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (एकाउंट्स)
Junior Office Assistant (Accounts)
42

योग्यता (HPPSC Junior Office Assistant Eligibility)

  • बी.कॉम.

आयु सीमा (HPPSC Junior Office Assistant Age Limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • नोट:- हिमाचल प्रदेश के एस.सी. / एस.टी. / ओ.बी.सी. केटेगरी के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

HPPSC Junior Office Assistant Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी को चयन के लिए निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-
    • परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type Paper)
    • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
    • मेडिकल

परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (HPPSC Junior Office Assistant Syllabus)

PaperSubject & MarksDuration
Paper – 1(i) General knowledge of Himachal Pradesh – 30 Marks
(ii) General knowledge of National and International Affair – 30 Marks
(iii) Knowledge of Hindi language – 20 Marks
(iv) Knowledge of English language – 20 Marks
1 Hour
Paper – IISubject Aptitude Test (SAT) (objective type) – 100 Marks2 Hour

  • परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और हिंदी और इंग्लिश दोनों में कंडक्ट की जाएगी.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिया जायेगा.

सैलरी (HPPSC Junior Office Assistant Salary)

  • पे बैंड लेवल 4 (₹20600-₹65500)

सैलरी की शुरुआत ₹20600+भत्ते प्रतिमाह से होगी. भत्तो में महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, एचआर भत्ता, टीए आदि शामिल होंगे. सभी भत्तो और बेसिक-पे को मिलाकर हर माह इन हैण्ड सैलरी दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
हिमाचल के अनारक्षित (GEN) पुरुष उम्मीदवारों के लिए₹400
हिमाचल के ई.डब्ल्यू.एस (EWS) पुरुष उम्मीदवारों के लिए₹100
हिमाचल के अन्य पिछड़ा वर्ग (O.B.C) पुरुष उम्मीदवारों के लिए₹100
हिमाचल के अनुसूचित जाति (S.C) पुरुष उम्मीदवारों के लिए₹100
हिमाचल के अनुसूचित जनजाति (S.T) पुरुष उम्मीदवारों के लिए₹100
हिमाचल की सभी केटेगरी की महिला अभ्यर्थियों के लिए0
अन्य राज्यों के सभी अभ्यर्थियों के लिए₹400

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Master Card / Visa Card / RuPay Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से किया जा सकता है.

HPPSC Junior Office Assistant Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू10 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि8 मार्च 2024
परीक्षा की तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े  👇

UKPSC ICC/ASO Recruitment 2024 Online Form
RPSC ASO Recruitment 2024 Online Form
DSSSB Nursing Officer, Pharmacist & Other Vacancy 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले HPPSC Junior Office Assistant Recruitment 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number / E-mail ID पर भेजी जा सकती है + आयोग की वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

HPPSC Junior Office Assistant Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करें 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
HP से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment